
अमृतसर,23 दिसंबर (राजन): पंजाब सरकार के सेहत विभाग ने 34 सिविल सर्जन व सेहत अधिकारियों के तबादले किए गए है । सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर चरणजीत सिंह को अमृतसर का सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है ।गौरतलब है कि डॉक्टर चरणजीत लंबे समय से नगर निगम अमृतसर के स्वास्थ्य अधिकारी रहे हैं । बतौर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चरणजीत सिंह की शहर प्रति सेवाओं को आज भी याद किया जाता है।इसके इलावा चरणजीत सिंह ने जिला तरनतारन, अमृतसर में बतौर डी एच ओ बखूबी से सेवा निभाई है।

Amritsar News Latest Amritsar News