अमृतसर,18 दिसंबर(राजन): फताहपुर इलाके में आज सुबह कबाड़ की दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक सारा सामान जल चुका था। जानकारी के अनुसार फताहपुर इलाके में कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेज थी की वहां रखा कबाड़ जलकर राख हो गया। प्लास्टिक और अन्य सामान होने की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया। फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ी आग लगने से एक घंटे के बाद पहुंची।
वहीं दुकानदार गुरजंट सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड विभाग में बार-बार फोन करने पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया। खुद जाकर गाड़ी को बुलवाना पड़ा। उसके बाद भी काम नहीं बना। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए तीन गाड़ियां से पानी डाला गया है और भी गाड़ियां आ रही है। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें