
अमृतसर,28 दिसंबर :अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारतीय रेलवे भी श्रद्धालुओं को राम जन्म भूमि तक पहुंचाने की व्यापक तैयारी कर रहा है। अंबाला रेल मंडल 22 जनवरी से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की प्लानिंग बना रहा है। अंबाला मंडल रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि अयोध्या के लिए अमृतसर, बटिंडा और चंडीगढ़ से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसका जल्द ही शड्यूल जारी किया जाएगा। यही नहीं, यात्रियों की संख्या को देखते हुए टिकट के लिए ऐक्स्ट्रा काउंटर भी लगाए जा सकते हैं।
ऐक्स्ट्रा काउंटर बनाने पर करेंगे विचार
डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि अयोध्या के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन होंगी तो कुछ रेगुलर ट्रेन चलेंगी। इनका जल्द शेड्यूल बनाकर जारी किया जाएगा। डीआरएम के अनुसार के अमृतसर, बटिंडा व चंडीगढ़ से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। टिकट के लिए अलग से काउंटर लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैसे तो 80 प्रतिशत लोगों का रुझान ई-टिकटिंग पर है, लेकिन अगर जरूरत हुई तो ऐक्स्ट्रा काउंटर भी लगाए जा सकते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News