Breaking News

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी  श्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक :वडिंग और सिद्धू एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूके

अमृतसर, 8 जनवरी:देवेंद्र यादव पंजाब कांग्रेस का इंचार्ज बनाए जाने के बाद 4 दिन के दौरे पर पहली बार राज्य में पहुंचे। उन्होंने अमृतसर पहुंचकर श्री दरबार साहिब और श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए।इस मौके कांग्रेसियों ने उनके आगे एकजुटता दिखाने की कोशिश की। उनके स्वागत के लिए पंजाब प्रधान राजा वडिंग के अलावा कांग्रेस विधायक दल नेता प्रताप सिंह बाजवा और नवजोत सिद्धू भी पहुंचे। हालांकि इस दौरान वडिंग और सिद्धू एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूके।

वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। परिवार में भी छोटे-मोटे मतभेद होते रहते हैं। हम टीम वर्क के साथ कांग्रेस को मजूबत करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि नवजोत सिद्धू ने बठिंडा रैली में  80:20 ( सरकार में 80% सत्ताधारी दल की चलेगी, 20% विपक्ष की चलेगी ) बंद करने को कहा है तो इस पर वड़िंग ने कहा कि यह सिद्धू का बयान है तो उनको ही पूछे। वडिंग ने कहा कि कोई कहीं भी रैली करे, उससे मुझे कोई एतराज नहीं लेकिन सबको चाहे वह पंजाब कांग्रेस का पूर्व  प्रधान क्यों ना हो अनुशासन में रहना पड़ेगा, वर्ना एक्शन होगा।

कभी भी किसी को जनसभा में आने से नहीं रोका है

पूर्व कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू आज अमृतसर पहुंचें जहां उन्होंने श्री दरबार साहिब में माथा टेका। नतमस्तक होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया के सामने विवादित बयानों के बीच बड़ा बयान दिया। इस दौरान सिद्धू अटैकिंग मोड में नजर आए । उन्होंने कहा कि कोई अखाड़ा लाए, 10 हजार लोग इकट्ठे करें वह जाएंगे। उनका कोई ग्रुप नहीं है। उन्होंने कभी भी किसी को जनसभा में आने से नहीं रोका है। अगर 100 लोग भी इकट्ठे हो तो भी जाऊंगा। बता दें कि नवजोत सिद्धू ने गत बठिंडा में अलग से रैली की थी जिसे लेकर कई सवाल खड़े किए गए कि सिद्धू अलग से अखड़ा क्यों लगा रहे हैं। वहीं अखाड़े को लेकर बाजवा का बयान सामने आया था उन्होंने अलग से लगाए जा रहे अखाड़े को लेकर सवाल उठाए थे जिसके बाद सिद्धू ने आज जवाब देते हुए यह उक्त हमला किया है। उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी की लड़ाई लडेंगे। लीडर वह होता है जो पीछे चलने वालों का भरोसा जीते। वह लोगों को भरोसा टूटना नहीं देंगे। वह भरोसा लेकर आए थे और भरोसा लेकर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह सब कुछ गंवा देंगे  लेकिन धर्म नहीं हारूंगा। राष्ट्र धर्म से ऊपर कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि वह किसी एक शख्स के खिलाफ नहीं है वह सिस्टम के खिलाफ हैं। सिद्धू ने कहा कि गुट बनाकर स्वार्थ की पूर्ति की जा रही है। सिवाय घर के भरने के अलावा आगुओं ने कुछ नहीं किया। नवजोत सिद्धू ने सुखपाल खैहरा पर भी तीखा हमला किया है। डेमोक्रेसी लोगों की आवाज है। लोगों की आवाज को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि वह गुरुओं से प्रेरणा लेते हुए पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं। 3 करोड़ लोगों की जिनमें से 2 करोड़ एन.आर.आई. हैं। वह चाहे बाहर हो या जहां हो आवाज लोगों की उठनी है। वृतांत लोगों ने बनाना है।  उन्होंने कहा कि पंजाब में लोक राज स्थापित नहीं हुआ। 4-5 मिनिस्टरों का राज रहा जिन्होंने गुरुओं के फलसफे को बदल दिया। घर भरने के सिवाय कुछ नहीं किया। पंजाब को खोखला कर दिया है। राजनीति नीति की होती है। इन्होंने झूठ बेचकर पैसे काए हैं। नवजोत सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव को वह पूरा सहयोग करेंगे। नए बने कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव अमृतसर पहुंचे। राजा वड़िंग ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया। सिद्धू पहले ही श्री दरबार साहिब पहुंचे हुए थे।  बता दें कि कल 9 जनवरी को कांग्रेस इंचार्ज देवेन्द्र यादव तमाम आगुओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं नवजोत सिद्धू कल होशियारपुर में रैली करेंगे। 

आप से सीट बंटवारे पर अभी कुछ नहीं कहना

देवेंद्र यादव बोले- आप से सीट बंटवारे पर अभी कुछ नहीं कहना देवेंद्र यादव ने अमृतसर में श्री दरबार साहिब में माथा टेका। पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि अभी वे आप से सीट बंटवारे को लेकर कुछ नहीं कहेंगे । उनका कहना है- पहले वे बातचीत करेंगे और फिर इस मुद्दे पर बोलेंगे। यादव के सामने पंजाब में 2 बड़े मुद्दे हैं। जिनमें लोकसभा को लेकर आप से गठबंधन और अलग रैलियां कर रहे पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य नेताओं के बीच के मनमुटाव को दूर करना है। पंजाब कांग्रेस प्रधान वडिंग की इशारों में चेतावनी के बाद सिद्धू ने बठिंडा में दूसरी रैली की। इसके बाद होशियारपुर में 9 जनवरी को अगली रैली का ऐलान कर दिया।

चंडीगढ़ में सभी नेताओं से मीटिंग करूंगा

देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस मजबूत थी, मजबूत है और आगे भी रहेगी। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ पंजाब के मुद्दों को उठा रही है। राजा वडिंग की देखरेख में संगठन मजबूती के साथ उभरा है। ये मेरा पहला दौरा है और चंडीगढ़ में सभी पदाधिकारियों के साथ बातचीत होगी। वहीं जानना चाहूंगा कि आप को लेकर लोगों की क्या राय है। सीनियर लीडरशिप ने भी स्पष्ट किया है कि जो भावना लीडर्स व लोगों की होगी, उसे पहले रखा जाएगा। इसे लेकर कुछ दिन पहले दिल्ली में भी सीनियर लीडरशिप को बुलाया गया था। मैं अभी आया हूं, सिद्धू के अलग चलने व INDIA गठबंधन पर 11 जनवरी के बाद ही कुछ कह सकेंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *