
अमृतसर,15 जनवरी: रविवार देर रात को एक आरोपी ने रेस्टोरेंट के मालिक की पत्नी और बेटी को गाड़ी सहित किडनैप कर लिया। दोनों को आगे जाकर दोनों को छोड़ कर गाड़ी सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। गाड़ी के मालिक अनीश धवन ने बताया की उनका श्री दरबार साहिब के नजदीक रेस्टोरेंट है। देर रात को रेस्टोरेंट से निकले तो उनका फोन अंदर ही रह गया। फिर वह वापस फोन लेने के लिए रेस्टोरेंट चला गयाऔऱ गाड़ी को वहीं खड़ा करके गए। गाड़ी में उनकी बेटी और पत्नी बैठे थे। जब वो वापस आए तो गाड़ी वहां नहीं थी। उन्होंने पत्नी को फोन किया तो फोन व्यस्त आ रहा था। जिसके बाद उन्होंने पहले इधर उधर ढूंढा तो एक ऑटो वाले ने बताया कि दोनों गाड़ी में बैठे चिल्ला रहे थे और कोई अन्य शख्स गाड़ी लेकर भाग गया। उसका बाद उनकी वाइफ ने लाइव लोकेशन भेजी जिसमें वो तारा वाले पुल पर खड़ी थी।अनीश ने बताया की उनकी पत्नी के मुताबिक वो पहले उन्हें बस स्टैंड के पास ले गया। फिर तारा वाले पुल पर जाकर गाड़ी रोककर चाबी मांगी। फिर पैसों की मांग करने लगा। पत्नी और बेटी जबरदस्ती गाड़ी से बाहर निकल आई। जिसके बाद वो खींचतान के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया।
नशे में था आरोपी
अनीश धवन की पत्नी ने बताया की आरोपी नशे में लग रहा था। वो कह रहा था कि पुलिस उसके पीछे लगी है। वो लुधियाना से आया है उसने पहले 5000 मांगे फिर 10000 मांगे। थाना बी डिवीजन की पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर