
अमृतसर,23 जनवरी:गणतंत्र दिवस के मध्य नजर कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। 26 जनवरी के चलते सख्ती की गई है। जिसके तहत सीआरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की गई है।26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरु नानक स्टेडियम में मनाया जा रहा है। मनमोहन सिंह औलख अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सह कार्यकारी मजिस्ट्रेट अमृतसर ने जाब्ता फौजदारी अधिनियम 1973 (1974 का अधिनियम संख्या 2) की धारा 144 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंध लगा दिया है।इसके अलावा कमिश्नरेट अमृतसर की सीमाओं पर जहां भी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, वहां ड्रोन कैमरे उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।यह आदेश 23 जनवरी से लागू होकर 27 जनवरी तक लागू रहेगा। पुलिस कमिश्नरेट की ओर अलग अलग स्थानों पर चेकिंग भी की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें