नगर निगम को हो रही लाखों रुपयो की हानि
अमृतसर, 23 जनवरी (राजन): नगर निगम में पार्किंग माफिया पूरी तरह से हावी है। नगर निगम के पार्किंग स्टैंड अवैध तौर पर चल रहे हैं। जिससे नगर निगम को लाखों रुपए की हानि हो रही है। नगर निगम ने ढाई महीने पहले पार्किंग स्टैंड की ई ऑक्शन बिड निकली थी। इस बिड में कचहरी परिसर के आसपास, न्यू डीटीओ ऑफिस के बाहर तथा माता कौला अस्पताल के पार्किंग स्टैंड की बिड भरी गई थी। जिससे नगर निगम को लगभग 25 लाख रुपए अर्जित होने थे। किंतु निगम अधिकारियों द्वारा इस पार्किंग स्टैंड की टेक्निकल बिड खारिज कर दी। नगर निगम अधिकारियों द्वारा इनको दोबारा पार्किंग स्टैंड की ई बिड ऑक्शन नहीं लगाई गई। तीनों पार्किंग स्टैंड अवैध रूप से चल रहे हैं।
तीन बड़े पार्किंग स्टैंड की मुनियाद खत्म हो रही
नगर निगम के तीन बड़े पार्किंग स्टैंडो की मुनियाद जल्द खत्म हो रही है। निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स की पार्किंग स्टैंड की मुनियाद 25 जनवरी को खत्म हो रही है। इस पार्किंग स्टैंड से निगम को लगभग 30 लाख रुपए वार्षिक आमदनी है। इसी तरह से मच्छी मंडी पार्किंग स्टैंड और पुरानी सब्जी मंडी पार्किंग स्टैंड की मुनियाद भी जल्द खत्म हो रही है। इन दोनों पार्किंग स्टैंड से निगम को लगभग 18 लाख रुपए आमदनी होती है। पार्किंग स्टैंड की ई बिड आक्शन लगाने के बाद पार्किंग स्टैंड अलॉटमेंट लेटर जारी करने के लिए 20 दिन का समय मिलता है। नगर निगम के पहले भी पार्किंग स्टैंड खाली चल रहे हैंऔर अब यह तीनों पार्किंग स्टैंड भी खाली होने जा रहे हैं। इसके अलावा शहर में दर्जनो पार्किंग स्टैंड नगर निगम की जमीन पर अवैध तौर पर चल रहे हैं। इससे नगर निगम को लाखों रुपए की हानि हो रही है।
क्यों नहीं लग रही पार्किंग स्टैंड की ई आक्शन
पिछले लंबे अरसे से नगर निगम के पार्किंग स्टैंड की ई आक्शन बिड नहीं लग रही है। जिससे नगर निगम को तो हानि हो ही रही है। निगम अधिकारियों से इस बारे में पूछने पर यह पता चला है कि पार्किंग स्टैंड की ई आक्शन बिड नगर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा लगाई जाती है। ढाई महीने पहले जब एस्टेट विभाग द्वारा ई आक्शन बिड लगाई गई थी, तब निगम के ई टेंडर कमेटी ने टेक्निकल तौर पर इसे रद्द कर दिया था। जिस पर एस्टेट विभाग ने निगम उच्च अधिकारियों को लिखकर कहा था कि अब पार्किंग स्टैंड की ई आक्शन बिड कोई टेक्निकल विभाग ही लगा दे। निगम के इंजीनियरिंग के अधिकारी कहते हैं कि विभाग अपने-अपने कार्य खुद करें, इंजीनियरिंग विंग के पास पहले से ही बहुत अधिक कार्य है।इसी सारी प्रक्रिया में पार्किंग स्टैंड की ई आक्शन बिड लगनी ठंडे बस्ते में पड़ गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें