अमृतसर, 24 जनवरी (राजन):पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग की चीफ विजिलेंस ऑफिस(सी वी ओ ) की टीम द्वारा पिछले दिनों शहर में अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों की जांच की थी। इनमें सी वी ओ की टीम द्वारा नगर निगम को अवैध तौर पर बन रही और बन गई 29 बिल्डिंगों की सूची जारी की थी।इस सूची के अनुसार एमटीपी विभाग द्वारा पहले भी सात बिल्डिंगों पर कारवाई की जा चुकी है। आज एमटीपी विभाग के सेंट्रल जोन के एटीपी परमजीत दत्ता, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर और फील्ड स्टाफ द्वारा गुरु बाजार, अंदुरून हाथी गेट और इस्लामाबाद के क्षेत्र में दो बन चुकी और एक निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सील कर दिया गया।
सी वी ओ की टीम करेगी जांच
लोकल बॉडी विभाग के सीवीओ राजीव सेखड़ी ने बताया नगर निगम को अवैध बन चुकी और बन रही बिल्डिंगों की सूची भेजी थी। जिस पर एमटीपी विभाग ने कार्रवाई करनी हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सी वी ओ की टीम जांच करेगी कि भेजी गई सूची के अनुसार एमटीपी विभाग ने क्या-क्या कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें