Breaking News

एसजीपीसी ने सीएम मान से मांगा इस्तीफा:सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारे में पुलिस कार्रवाई मामले में बुलाई बैठक; 4 प्रस्ताव हुए पास

अमृतसर,1 फरवरी:सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा साहिब में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली के मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफे की मांग कर. दी है। आज एसजीपीसी की ओर से विशेष बैठक बुलाई गई थी। जिसमें चार प्रस्तावों पर सहमति बनी। वहीं, सीएम मान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का भी प्रस्ताव पास किया गया है। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की तरफ सेबैठक बुलाई गई। जिसमें एसजीपीसी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कुल 4 प्रस्ताव  पास किए गए। जिनमें सबसे पहले प्रस्ताव में सीएम भगवंत मान पर गुरुघर में हुई फायरिंग के आरोप लगाते हुए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही गई । एडवोकेट धामी ने बताया कि सीएम भगवंत मान पंजाब के होम मिनिस्टर हैं और उनकी आज्ञा के बिना ऐसा होना संभव नहीं है। वहीं, दूसरे प्रस्ताव में एसजीपीसी ने इस पूरे मामले में शामिल अधिकारियों व सीएम भगवंत मान के खिलाफ 295ए तहत एफ आई आर दर्ज करने की मांग रखी है।

पंजाब गवर्नर से मिलेगा शिष्टमंडल

एडवोकेट धामी ने बताया कि एसजीपीसी का एक शिष्टमंडल गवर्नर पंजाब बनवारी लाल पुरोहित से भी मिलेगा। गवर्नर से मुलाकात करके वे इस घटना में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। धामी ने बताया कि पहले ही कई मामलों में जांच के नाम पर सालों का इंतजार हो चुका है। बरगाड़ी व बहबलकलां बेअदबी और गोलीकांड की जांच9 सालों से चल रही है। ऐसे में एसजीपीसी लगातार गुरुघरों में हो रही बेअदबियों को होने नहीं दे सकती। जांच के नाम पर इंतजार नहीं किया जा सकता है।

कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी एसजीपीसी

चौथे मते में एसजीपीसी ने फैसला किया कि अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो अदालत का रुख किया जाएगा। पहले पुलिस से इस मामले में एफ आर आर  दर्ज करने की बात होगी। अगर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती तो पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ इस्तगासा दायर करेगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *