
अमृतसर,17 फरवरी (राजन): पिछले चार दिनों से कंपनी का अपने मुलाजिमों से चल रहा विवाद आज निगम प्रशासन के सहयोग से समाप्त हो गया है। कंपनी ने मुलाजमो की मांगे मान ली गई है। कल से कंपनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां सड़कों पर उतरेगी। निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार निगम एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार पहले खुद हड़ताल पर गए मुलाजिमों के पास गए। एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने विस्तार पूर्वक मुलाजियों की सारी बातें सुनी और मुलाजमो से लिखित रूप से मांग पत्र भी लिया। इसके अपरांत एडिशनल कमिश्नर ने कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की गई। जिस पर मुलाजिमों की अधिकांश मांगों को पूरा कर दिया गया। इसके उपरांत सुरेंद्र सिंह द्वारा मुलाजमो को अपने कार्यालय में बुलाकर उनको उनकी मांगों के पूरी होने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
कल से निकलेगी गाड़ियां
कंपनी के मुलाजिमों ने एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के सहयोग से अधिकांश मांगे मानी जाने पर एडिशनल कमिश्नर का धन्यवाद किया। मौके पर ही मुलाजिमो ने कहा कि कल से कंपनी की सभी गाड़ियां कूड़ा उठाने के लिए निकलेगी। एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कंपनी के मुलाजिमों को अगर आगे भी कोई दिक्कत आती है तो वह नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर और चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर से सीधे संपर्क करें ।
निगम ने अपने स्तर पर कूड़ा उठाया
चार दिन तक कंपनी की गाड़ियां ना निकलने पर शहर में कूड़ा करकट के अंबार लग गए थे।नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार आज निगम ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियां निकालकर शहर के सभी मुख्य मार्गो से कूड़ा करकट उठाया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें