
अमृतसर, 26 फरवरी: नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के आदेशों पर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने डिफॉल्टर पार्टियों के विरुद्ध आज सीलिंग अभियान शुरू कर दिया है। सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया कि सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह, इंस्पेक्टर सीताराम और उनकी टीम द्वारा केंद्रीय और साउथ जोन में कारवाइयां की। पुतलीघर चौक और राम तीर्थ रोड के नजदीक दो शराब के ठेकों को सील कर दिया गया। इसके अलावा सुल्तानविंड में एक होटल, एक गैरेज और चार दुकानों को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दो दुकानदारों ने टैक्स जमा करवा कर अपनी सील खुलवाई। विशाल वधावन ने कहा कि डिफॉल्टर पार्टियों के विरुद्ध लगातार सीलिंग अभियान जारी रहेगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें