
अमृतसर, 2 मार्च (राजन) : भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह सधू के नेतृत्व में 1350 से अधिक रामभक्तों को लेकर 28 फरवरी को गुरुनगरी अमृतसर से अयोध्या जी के दर्शनों हेतु गई आस्था स्पेशल रेलगाड़ी बीती 2 मार्च की रात को अमृतसर वापिस लौट आई है। अब भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या जी के चलाई जा रही आस्था स्पेशल रेलगाड़ियों की श्रृंखला में दूसरी विशेष रेलगाड़ी 6 मार्च को गुरुनगरी अमृतसर से अयोध्या जी के लिए रवाना होगी। इस विशेष आस्था स्पेशल रेलगाड़ी को पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक अमृतसर जंक्शन से झंडी देकर रवाना करेंगे। इसकी जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला महासचिव मनीष शर्मा, संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजीव खोसला, अतुल मेसी, मंडल अध्यक्ष दर्शल लाल, अशोक मनचंदा, योगेश गौर, कुश लूथरा आदि भी उपस्थित थे।हरविंदर सिंह संधू ने कहा रामभक्तों को लेकर दूसरी रेलगाड़ी 6 मार्च को अमृतसर से अयोध्या जी के लिए रवाना होगी। इस रेलगाड़ी में भी 1350 के करीब रामभक्त भगवान श्री राम जी के दर्शनों हेतु रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान रेलगाड़ी से जाने-आने की बुकिंग से लेकर राम भक्तों के खान-पान, अयोध्या कैंट स्टेशन से श्री राम लल्ला जी के भव्य मंदिर तक जाने व वापिस आने हेतु बस तथा वहां विश्राम हेतु सारी व्यस्व्था भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई है। राम भक्तों को यात्रा के दौरान कोई भी असुविधा ना हो इसके लिए रेलगाड़ी के हर डिब्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां भी लगाई गई हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News