अमृतसर,2 अप्रैल (राजन): भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमृतसर लोकसभा सीट पर उतारे गए प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू के कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु करवाने तथा उनके स्वागत को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला कोर कमेटी की एक विशेष बैठक जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में हुई, जिसमें प्रत्याशी के लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी रूप-रेखा को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।भाजपा प्रत्याशी तरनजीत संधू 3 अप्रैल को जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु होंगे। इस बैठक मे पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, भाजपा प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, जिला महासचिव सलिल कपूर व संजीव कुमार, अजय अरोड़ा, राहुल महेश्वरी, राजिंदर मोहन सिंह छीना, रीना जेटली, राजेश हनी, राकेश गिल, आनंद शर्मा, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, केवल गिल, गुरप्रताप सिंह टिक्का, अजयबीर पाल सिंह रंधावा, नरिंदर गोल्डी, गौरव गिल, कंवलजीत सिंह सन्नी, शिव कुमार, डॉ. नीरज, डॉली भाटिया आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें