
अमृतसर,22अप्रैल :भारतीय जनता पार्टी ओ.बी.सी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और लक्षमणसर मण्डल भाजपा के प्रभारी बलविन्द्र कुमार बब्बा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अमृतसर के लोग इस बार मन बना चुके है, वो भाजपा को ही वोट देगे जो गलती पहले दो बार कर चुके है इस बार नही करेगे। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह सन्धू लोगो के बीच जा रहे है,लोग उनका दिल से स्वागत कर रहे हैं।अमृतसर लोकसभा के प्रत्याशी सरदार तरनजीत सिंह सन्धू समुद्री को विजय दिलाएगे और जो भाजपा का नारा है अबकी बार 400 पार उसमे अमृतसर की सीट विजय होगी । तरनजीत सिंह संधू भारी बहुमत से विजय होंगे।
हर बूथ पर हम विजय होगे
बलविंदर कुमार बाबा के साथ मण्डल अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह राजा और मण्डल के विस्तारक विजय बयाला मीटिंग में उपस्थित थे।शक्ति केन्द्र के इंचार्ज और 40 बूथो के इंचार्जो के साथ मीटिंग हुई और हर बूथ पर विचार विर्मश हुआ, सभी बूथ इंचार्जो ने विश्वास जताया की हर बूथ पर हम विजय होगे और अमृतसर लोकसभा के प्रत्याशी सरदार तरनजीत सिंह सन्धू समुद्री को विजय दिलाएगे।इस बार अमृतसर मे हर समाज भाजपा के साथ है। मीटिंग में हरी ओम, कशमीरी लाल, राजन सोनी,अशोक गरोवर, सतीश कुमार, हर्षदीप, राकेश शाम सुन्दर, अशवनी कुमार, मनोहर लाल, सन्नी, आशू ग्रोवर, मगल, रीशी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर