
अमृतसर,27 अप्रैल:खुद को आम आदमी कहकर सत्ता में आए अरविंद केजरीवाल, जोकि अन्ना हजारे केे आंदोलन का फायदा उठाकर निकले थे। आज उनका दोहरा चेहरा बेनकाब हो गया है। यह बात कही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने। मलिक ने शनिवार को खन्ना स्मारक में प्रेस कान्फ्रेंस की और कहा कि केजरीवाल ने पार्टी बनाकर कहा कि वह आम लोगों की पार्टी है। कहा कि न घर लेंगे, न गाडी लेंगे। लेकिन सब कुछ उल्ट होता रहा। उस पार्टी के फाउंडर सदस्य एडवोकेट प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास, योगेद्र यादव ने देखा कि सिद्धांत कत्ल हो गए। जिसके बाद वह तुरंत छोड़ गए। आज शराब का बड़ा स्कैंडल अरविंदर केजरीवाल और उनके साथियों ने किया। यही कारण है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री सहित अन्य कई नेता जेल में है।
केजरीवाल जल्द से जल्द अपना इस्तीफा दें
भाजपा के महासचिव जगमोहन सिंह राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब घोटाला किया। 500 करोड रुपये से ज्यादा की ठगी की गई। आप पार्टी के कनवीनर की हैसियत से 45 करोड़ रुपये का हवाला राशि गोआ के चुनावों के दौरान भेजा गया। इसके बाद भी इनका पेट नहीं भरा और नई ठगी मारने की कोशिश की। उन्होंने कुर्सी के लालच में सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ रहे है। वह कहते थे कि हम स्कूलों के मसीहा है। लेकिन हालात यह है कि दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को किताबें, यूनिफार्म नहीं मिल रही है। उनके साल खराब हो रहे है। जबकि खुद के बच्चों को आइआइटी पढाए है। इनकी डयूटी थी कि गरीब के बच्चों को समय पर यूनिफार्म, किताबें मुहैया करवाना इनकी डयूटी थी। केजरीवाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर कहा कि सीएम जेल में है। राजू ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि दिल्ली की सरकार जेल से चल रही है। इसलिए उनकी मांग है कि केजरीवाल जल्द से जल्द अपना इस्तीफा दें। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान डा. हरविंदर सिंह संधू, संजीव कुमार, मनीश शर्मा, प्रो. सरचांद व अन्य मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News