Breaking News

‘आप ‘ को ज्वाइन करने वाले तनबीर गिल ने मजीठिया और एसजीपीसी पर लगाए गंभीर आरोप

गत दिवस आम आदमी पार्टी ज्वाइन करते हुए तनबीर गिल।

अमृतसर, 4 मई :शिरोमणि अकाली दल (बादल) से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हलका दक्षिण के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल ने अकाली दल माझे के जरनैल बिक्रम सिंह मजीठिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी को डैमेज कर दिया है। वे नहीं चाहते थे कि अमृतसर में शिअद के उम्मीदवार अनिल जोशी चुनाव जीते। अगर वह चुनाव जीत जाते है तो उनका अस्तित्व शायद खतरे में पड़ सकता था।

मजीठिया पर लगाए कई गंभीर आरोप

पत्रकारों से बातचीत करते हुए तनबीर सिंह गिल।

शनिवार को वह तलबीर सिंह गिल आप ज्वाइन करने के बाद पहली बार पत्रकारों वार्ता की । उन्होंने बिक्रम मजीठिया पर जहां कई गंभीर आरोप लगाए, वहीं उन्होंने कैबिनेट मंत्री व आप के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समक्ष मांग की कि एसजीपीसी के सभी सचिवों के डोप टेस्ट करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी में बैठे कई सचिव ऐसे है, जो रोजाना सुबह उठते ही अफीम खाते है।

आदेशों का पालन करना मजीठिया को नहीं आया रास

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा कि उन्हें शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के कोई भी शिकायत नहीं है। वह तो उनके आदेशों का पालन कर रहे थे, लेकिन उनके आदेशों का पालन करना ही मजीठिया को रास नहीं आया।उन्होंने बताया कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का आदेश हुआ था कि वह जोशी के हक में शहरी क्षेत्र में मीटिंगे करवाए। उन्होंने उनके आदेश के मुताबिक बैठके भी करवाई, लेकिन यह बिक्रम मजीठिया को रास नहीं आया और उन्होंने उनसे दूरी बनानी शुरु कर दी।

मजीठिया ने धक्‍के मार कर निकाला पार्टी से बाहर

वह जब भी मजीठिया को फोन करते, वह उनका फोन ही नहीं उठाते थे। उन्होंने कहा कि मजीठिया ने उन्हें पार्टी से धक्के मार कर निकाला है। वह पार्टी नहीं छोड़ना चाहते थे, उन्हें मजबूर किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से उन्हें बाहर निकलवाने वाले वह कोई पहले नेता नहीं है, इनसे पहले मजीठिया ने सीनियर अकाली नेता मनजिंदर सिंह कंग, जोकि किसी समय स्व. प्रकाश सिंह बादल के काफी खास माने जाते थे, पहले उन्हें पार्टी से बाहर निकलवाया।इसके पश्चात दिवंगत नेता मनमोहन सिंह गुमटाला, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, गुरप्रताप सिंह टिक्का, अमरपाल सिंह बोनी, सेखवां परिवार, अजनाला परिवार और मन्ना मीयाविंड को पार्टी से बाहर निकलवाया गया। उन्होंने कहा कि मजीठिया ने सभी को जलील ही इतना कर दिया था कि उन्हें पार्टी छोड़ कर जाना पड़ा।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

रेड क्रॉस अमृतसर ने बेसहारा महिलाओं के लिए शुरू किया साझा घर:पवनीत सिंह और मनीष अरोड़ा के सहयोग से साकार हुआ सपना

रेडक्रॉस की बैठक को संबोधित करते डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी।  अमृतसर, 4 जुलाई(राजन):जरूरतमंदों की मदद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *