
अमृतसर,5 मई : सड़क दुर्घटना में मेहता चौक के पास खब्बे राजपूतां गांव में बाइक सवार एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे का कारण सड़क के दोनों तरफ गेहूं की नाड़ को आग लगाना और धुएं में कुछ दिखाई नहीं देना माना जा रहा है। हादसे में मरने वाले लोगों में बाइक सवार युवक, उसका पांच साल का बच्चा और उसकी मां शामिल है ।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मरने वालों की पहचान करवाई जा रही है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह खब्बे राजपूतां गांव के बाहर खेतों में कुछ लोगों ने गेहूं की नाड़ को आग लगा रखी थी।
गेहूं की नाड़ को आग लगाना और धुएं में कुछ दिखाई नहीं दिया
सड़क के दोनों तरफ खेत में आग और धुआं होने के कारण बाइक सवार आगे कुछ भी नहीं देख सका। मिली जानकारी के अनुसार धुएं में सबसे पहले किसी कैंटर ने बाइक चालक को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। इसके बाद कई वाहन बाइक सवार, उसकी मां और बेटे के उपर से निकलते गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News