अमृतसर, 15 जून: विधायक डॉ अजय गुप्ता ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में आ रही बिजली की समस्याओं को लेकर पी एस पी सी एल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में पावर कॉम के एस ई राजीव पाराशर, एक्ससीयन सिमरपाल सिंह,एक्ससीयन मनिंदर सिंह, एसडीओ हरपिंदर सिंह, जे ई रमन कुमार शामिल हुए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र बाबा जीवन सिंह कॉलोनी, प्रीति एवेन्यू(भराड़ीवाल), वरियम सिंह कॉलोनी, फतेह सिंह कॉलोनी की गली नंबर 21 और 31 और अन्य क्षेत्रों में बिजली की काफी समस्याए रही हैं। उन्होंने एस ई राजीव पराशर से विस्तार पूर्वक बातचीत करके कहा कि इन कॉलोनियों में बड़े ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। केंद्रीय विधानसभा क्षेत्रो में जिन जिन बिजली की तारे काफी पुरानी हो चुकी है, उन उन क्षेत्रों में नई तारे लगाई जाए।
मीटर का लोड बढ़ाने वाले उपभोक्ता की सरल प्रक्रिया करवाई जाएगी
मीटिंग दौरान विधायक डॉ अजय गुप्ता ने एस ई राजीव पराशर के साथ उपभोक्ताओं को बिजली मीटर का लोड बढ़ाने में आ रही समस्याओं का सरल प्रक्रिया करवाने के लिए विशेष बातचीत की। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इसके लिए जल्द से जल्द नगर निगम के एमटीपी विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया को समाप्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष कर वाॉल्ड सिटी में कमर्शियल अदारो को बिजली मीटर का लोड बढ़ाने के लिए एमटीपी विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया को समाप्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ उनकी बातचीत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अमृतसर शहर की वाॉल्ड सिटी में स्थित 118 कमर्शियल आदारों को लेकर माननीय हाई कोर्ट में केस चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पी एस पी सी एल से पत्र जारी करवाया जा रहा है, उनको नगर निगम से एनओसी लेने की अवश्यकता नहीं हैं। इसके बाद नगर निगम से भी 118 कमर्शियल बिल्डिंग को छोड़कर वाॉल्ड सिटी में सभी कमर्शियल आदारों को एनओसी नहीं लेने के आदेश जारी करवाए जाएंगे। इससे लोगों को मीटर लोड बढ़ाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।
18 जून मंगलवार को निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों की लेंगे मीटिंग
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधान सभा क्षेत्र में नगर निगम से संबंधित जितनी भी समस्याएं आ रही हैं, उनको लेकर 18 जून मंगलवार को नगर निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू में निगम कमिश्नर और निगम के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग लेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें