Breaking News

माल रोड पर निर्माणाधीन कैटेगरी – 6 की इमारत की जांच सीवीओ ने एसटीपी को सौंपी

निर्माणाधिन बिल्डिंग की तस्वीर।

अमृतसर,15 जुलाई: लोकल बॉडी विभाग के चीफ विजिलेंस आफिसर ने शिकायतो के आधार पर माल रोड पर पैनोरमा के सामने निर्माणाधीन कैटेगरी-6 की बहुमंजिला इमारत की जांच एसटीपी परमपाल सिंह को सौंपी है। जांच पूरी होने तक कंप्लीशन प्लान, नक्शा पास करने,पानी-सीवरेज कनेक्शन की मंजूरी और एनओसी आदि देने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा बिल्डिंग के निर्माण के दौरान इलाके में तैनात रहे अफसरों के नाम भी मांगे हैं। बिल्डिंग के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं बारे एटीपी वजीर राज और बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह ने 6 जून 2024 को लोकल बॉडी विभाग के  सीवीओ के सामने पेश होकर अपने बयान भी दर्ज करवाए हैं। सीवीओ द्वारा एटीपी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को इस बिल्डिंग के निर्माण का पूरा-पूरा रिकॉर्ड 12 जून तक मांगा गया था किंतु इतना समय भी जाने के उपरांत भी बिल्डिंग के रिकॉर्ड को अभी तक पेश नहीं किया गया। जिस पर सीवीओ  द्वारा नगर निगम अमृतसर के कमिश्नर को पत्र जारी करके इस बिल्डिंग की जांच सीनियर टाउन प्लानर से करवाने के लिए कहा गया।

एटीपी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने बताईं ये अनियमितताएं

एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह ने सी वी ओ को इस बिल्डिंग के बारे में बयान दर्ज करवाए कि मौके पर एफएआर 1:3:35 है,जबकि बिल्डिंग बायलाज के मुताबिक 1:3:00 होनी चाहिए।इस इमारत में मंजूरशुदा एफएआर की जगह.35 ज्यादा है।होटल के बिल्डिंग बायलाज के मुताबिक फ्रंट पार्किंग एरिया 25 फीसदी (1350 वर्ग गज ) बनता है। मौके पर फ्रंट पार्किंग एरिया 23 फीसदी (1237.50 वर्ग गज) है यानी कि फ्रंट पार्किंग की उल्लंघना है। बिल्डिंग मालिक की तरफ से जमा करवाए गए कंप्लीशन प्लान में स्टैक पार्किंग दिखाकर ईसीएस पूरा होने के बारे में दर्शाया गया है, लेकिन वर्तमान में मौके पर स्टैक पार्किंग नहीं बनी है, जो नियमों का उल्लंघन है।फ्रंट हाउस लाइन में कैंटीलीवर्ड प्रोजेक्शन बनी हुई हैं, जोकि फ्रंट हाउस लाइन की वायलेशन है। होटल के बाईलॉज के अनुसार साइट कवरेज 40 प्रतिशत है पर मौके पर साइट कवरेज 49.50 प्रतिशत की गई है।

पत्र मिलते ही रिकार्ड मांगा गया

सीनियर टाउन प्लानर परमपाल सिंह ने बताया कि माल रोड पर पैनोरमा के सामने निर्माणाधीन कमर्शियल बिल्डिंग की जांच मिली है। उन्होंने बताया कि निगम कमिश्नर से पत्र मिलते ही एमटीपी, एटीपी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि तीनों अधिकारियों को कहा गया है कि इस बिल्डिंग का पूरा-पूरा रिकॉर्ड उनके कार्यालय में सौंपा जाए। इसके साथ-साथ जब से इस बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ है, तब से ही इस क्षेत्र में एमटीपी विभाग के किस-किस अधिकारी की ड्यूटी लगी है, उसकी भी सूची सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकारियों के साथ जाकर साइट विजिट की जाएगी। वहीं जांच रिपोर्ट आने वाले दिनों में सौंप दी जाएगी।

जारी किए गए पत्र की कॉपी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

राज्य स्तरीय विशेष सफाई अभियान के तहत निगम ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के मद्देनजर मुख्य सड़कों की सफाई करवाई

सफाई अभियान शुरू करवाते हुए नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह व अन्य अधिकारी।   अमृतसर,24 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *