अमृतसर, 28 जुलाई : पंजाब में सीएम भगवंत मान से टकराव के बीच गवर्नर बीएल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार हो गया। राष्ट्रपति ने असम के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का नया राज्यपाल बना दिया। इसके साथ ही वह चंडीगढ़ के प्रशासक का पद भी संभालेंगे। पुरोहित का इस्तीफा मंजूर होने के बाद सीएम भगवंत मान रविवार को चंडीगढ़ में मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा क्या मैं गवर्नर को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर सकता हूं? मैं उनका सत्कार करता हूं। मैं जब भी उनसे मिलता था कि उनके पांव छूता था।
मेरी आधी सरकार ने जाते थे पुरोहित
पेरलल सरकार चलाने से डेमोक्रेटिक राइट वॉयलेट होते हैं।”सीएम मान बोले मेरी आधी सरकार ने जाते थे पुरोहित सीएम भगवंत मान ने कहा मैं जालंधर गया तो मेरे डीजीपी व चीफ सेक्रेटरी साथ नहीं थे। तब पता चला कि वह गवर्नर के साथ बार्डर पर गए है। मेरी आधी सरकार लेकर वह चले जाते थे। मेरी उनसे निजी तल्खी नहीं है।
नए गवर्नर का स्वागत करूंगा
सीएम मान ने कहा “मेरी गुलाब चंद कटारिया से सुबह बात हुई है। आंखें बिछा कर आपका स्वागत करेगे, हम मिल के काम करेंगे। 31 जुलाई को शपथ लेंगे। भविष्य में मिल कर काम करेंगे। बड़े फैसले वीसी लगाना और कई काम गवर्नर रेकमेंट करते हैं। वे अपने अधिकारों में रह कर काम करेंगे, हम अपने काम करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें