Breaking News

कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने सिविल अस्पताल मानावाला का औचक किया निरीक्षण, मरीज के हाथ प्राइवेट अल्ट्रासाउंड लैब की रिपोर्ट देकर मंत्री भड़के

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ सिविल अस्पताल मानावाला में औचक निरीक्षण करते हुए।

अमृतसर,3अगस्त:पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आज मानावाला सिविल अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां बाहर से हो रहे अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखकर मंत्री भड़क गए और स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने पूछा कि सिर्फ एक ही प्राइवेट लैब से अल्ट्रासाउंड क्यों करवाया जा रहा है। जहां उन्होंने अस्पताल में आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित डॉक्टरों को उनकी शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान वहां कुछ गर्भवती महिलाएं खड़ी थीं, जिनके हाथ में गोल्डन गेट स्थित किसी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड लैब की रिपोर्ट थी। जिसके बाद मंत्री हरभजन सिंह ने रिपोर्ट को अपने हाथ में लिया और चेक किया। रिपोर्ट देखने के बाद मंत्री भड़क गए और कहा कि जब सरकार खुद से पैसे देकर लोगों का अल्ट्रासाउंड करवा रही है तो फिर उन्हें प्राइवेट लैब में क्यों भेजा जा रहा है और एक ही लैब से अल्ट्रासाउंड क्यों हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ सिविल अस्पताल मानावाला में औचक निरीक्षण करते हुए।

बड़े-बड़े अक्षरों में फ्री सेवा लिखवाने के आदेश

मंत्री ने बोर्ड की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस पर कई अस्पतालों के नाम लिखे हैं, जहां सरकार की तरफ से फ्री अल्ट्रासाउंड हो सकते हैं तो उन्हें वहीं भेजा जाए। उन्होंने अस्पताल में मौजूद गायनी डा. कमलप्रीत कौर से बात की और उन्हें कहा कि आप मरीजों को गाइड क्यों नहीं करतीं कि वो अस्पतालों में फ्री अल्ट्रासाउंड करवाएं। इस पर डा. कमलप्रीत ने कहा कि वो कहती हैं लेकिन हर मरीज को गाइड करना आसान नहीं होता । हरभजन सिंह ने फिर कहा कि अस्पताल के बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखवाया जाए कि इन अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सुविधा मुफ्त में दी
जाती है ताकि सारे मरीज वहीं जाए।

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ सिविल अस्पताल मानावाला में औचक निरीक्षण करते हुए।

जिले भर में 72 आम आदमी क्लीनिक चल र

मंत्री ने कहा कि जिले भर में 72 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं, जिनमें इस साल करीब 8 लाख लोगों ने इलाज कराया है और इस साल करीब 115000 हजार लोगों ने अपना लैब टेस्ट कराया है।कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने कहा कि इन क्लीनिकों के खुलने से लोगों को अपने घरों के पास ही बेहतर और मुफ्त इलाज की सुविधा मिल गई है।ईटीओ ने सिविल अस्पताल मानांवाला के डॉक्टरों को निर्देश दिया कि जो लोग आए हैं उन्हें अपना इलाज अस्पताल में  करना चाहिए किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आनी चाहिए।उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज कराने के लिए गांवों से लोग बड़ी मुश्किल से आते हैं, इसलिए सभी मेडिकल स्टाफ समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें ताकि इलाज के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस मौके पर सिंह भी उनके साथ मौजूद थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

श्री अकाल तख्त की सजा भुगत रहे सुखबीर बादल: दरबार साहिब के गेट पर बरछा पकड़कर बैठे, जूठे बर्तनों की सेवा की

अमृतसर,3 दिसंबर :पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को सेवादार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *