अमृतसर,5 अगस्त : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के साथ मिलकर 6 बड़ी ऑटो माउंटेड और 24 हैंड फॉगिंग मशीनों को रवाना किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि बरसाती मौसम के कारण मच्छरों के पनपने पर मलेरिया और डेंगू की बीमारियां फैल रही हैं। मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग करवाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिसके तहत आज नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के साथ मिलकर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डों में कुल 30 मशीनों को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जिस-जिस क्षेत्र में पानी खड़ा होगा, उस-उस क्षेत्र में खड़े पानी पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि लारवा ना पनप पाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन वार्ड वाइज मशीनों द्वारा फागिंग करवाई जाएगी। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि लोगों को भी सावधानियां बरतनी चाहिए। लोग अपने घरों की छतो, घरो के बाहर पानी को खड़ा ना रहने दे। इस अवसर पर नगर निगम की मेडिकल ऑफिसर डॉ रमा, पूर्व पार्षद जरनैल सिंह ढोट, केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स भी मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें