अमृतसर,9 अगस्त: पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के पीएमआईडीसी द्वारा अमृतसर म्युनिसिपल सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को लेकर कमेटी का गठन किया है।गठित की गई कमेटी में मुकेश गर्ग चीफ इंजीनियर(O&M) को चेयरपर्सन, हरसतिंदर पाल सिंह ढिल्लों डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर PMSIP, डॉ पूरन सिंह प्रोजेक्ट डायरेक्टर SWM, स्वाति मित्तल मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट, डॉ किरण कुमार स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम अमृतसर और परेश जिंदल एक्सपर्ट SWM को सदस्य नियुक्त किया हुआ है। कमेटी जिला अमृतसर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को लेकर आने वाले दिनों में अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।गठित की गई कमेटी की आज पहली वर्चुअल मीटिंग हुई।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर हुई चर्चा
आज वर्चुअल मीटिंग में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, भगता वाला कूड़े का डंप और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर चर्चा हुई। मीटिंग में नगर निगम अमृतसर द्वारा कंपनी के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट पर कुछ प्रश्न उठाए गए। साल 2016 में किए गए कॉन्ट्रैक्ट में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए दी जाने वाली जगह के मामले में भी चर्चा हुई। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में उपयोग होने वाली गाड़ियों और भगता वाला कूड़े के डंप बायोरेमेडीएशन ना होने पर भी प्रश्न उठे। कमेटी ने इन सभी मामलों में आगे की मीटिंग के लिए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
शहर की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं
इस वक्त देखा जाए तो शहर की सफाई व्यवस्थाठीक नहीं है।जिस कंपनी के साथ निगम ने कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है, उस कंपनी द्वारा सभी फॉर्मेट में कार्य ठीक नहीं किया जा रहा है। इस वक्त कंपनी की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली मात्र 100 ही गाड़ियां शहर में निकल रही हैं। भगता वाला कूड़े के डंप में बायोरेमेडीएशन पिछले लंबे अरसे से बंद होने के कारण डंप पर लगभग 19 लॉख मेट्रिक टन कूड़े के ढेर लग गए हैं। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाना तोबहुत ही दूर की बात है। गठित की गई कमेटी जिला अमृतसर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को लेकर क्या क्या सुझाव देगी यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें