अमृतसर,6 सितंबर :शिरोमणि अकाली दल के पूर्व 17 मंत्रियों को जारी आदेशों के बाद आज मनप्रीत बादल और सुच्चा सिंह लंगाह श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे। श्री अकाल तख्त साहिब पर नतमस्तक होकर मनप्रीत व लंगाह ने माफी मांगी। इन दोनों का नाम भी उन 17 पूर्व मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें श्री अकाल तख्त साहिब ने 15 दिनों में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। मनप्रीत बादल ने श्री अकाल तख्त साहिब पर अपना स्पष्टीकरण सौंपा और चुपचाप बिना मीडिया से बातचीत किए वापस लौट गए। वहीं सुच्चा सिंह लंगाह ने बताया कि उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंच माफी मांगने और.अपना स्पष्टीकरण देने का संदेश प्राप्त हुआ था। जिस जगह.वे आए हैं, यहां उनका कुछ भी कहना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे 2007 से 2012 तक मंत्री रहे। लेकिन इस दौरान उनका डेरे के साथ कोई संपर्क नहीं था। ना ही उनके हल्के में कोई सच्चा सौदा का कोई डेरा है और ना ही राम रहीम के साथ वे कभी मिले हैं। इसके अलावा उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब से जो भी सजा लगाई जाएगी, वे उन्हें स्वीकार होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें