अमृतसर, 2 अक्टूबर : थाना इस्लामाबाद पुलिस ने अंतर्राजीय अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों से 3 पिस्तौल और 30 बंदूकें काबू की गई हैं। सारे आरोपी रेहड़ियों पर कुल्फी और आइसक्रीम बेचने का काम करते थे और उसी की आड़ में अवैध हथियार भी बेचते थे। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की देखरेख में पुलिस टीमों का गठित करके अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले 5 व्यक्तियों को काबू करने में सफलता मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से आरोपी मुहम्मद अकबर निवासी कोट खालसा अमृतसर, जावेद खान निवासी पुतली घर तथा कासिम निवासी कोट खालसा को पुतली घर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से 32 बोर की 1.पिस्तौल तथा 20 कारतूस बरामद किए गए हैं।
गोला बारुद भी करते थे सप्लाई
डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो राजस्थान निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुक्खू और आलमीन अंसारी से हथियार लाकर बेचते थे। जिस पर पुलिस पार्टी ने दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को आरोपी मुकेश कुमार उर्फ मुक्खू एवं अल्लमीन अंसारी को रेलवे क्वार्टर के पास गुरु तेग बहादुर.नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके पास से 2 पिस्तौल 32 बोर एवं 10 कारतूस 32 बोर बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि मोहम्मद अकबर, कासिम और जावेद खान मुकेश कुमार उर्फ मुक्खू और आलमीन अंसारी से अवैध हथियार के साथ-साथ गोलियां और सिक्के भी सप्लाई करते थे। मुकेश कुमार उर्फ मुक्खू जो कि राजस्थान का रहने वाला है, वह राजस्थान से गोला-बारूद और गोलियां सिक्के लाता था और फिर उन्हें अलामीन अंसारी के माध्यम से आगे बेचता था। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी।
पहले से दर्ज मामले
मुकेश कुमार उर्फ मुक्खू के खिलाफ राजस्थान में इरादतन हत्या, आर्म्स एक्ट के तहत कुल 06 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2019 में अपराध 307 थाना जैतसर जिला श्री गंगानगर राजस्थान,वर्ष 2020 में अपराध 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना समेजा कौटी जिला श्री गंगानगर राजस्थान, वर्ष 2023 में अपराध: 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना जैतसर (03 पिस्तौल) जिला जिला श्री गंगानगर,वर्ष 2023 में अपराध 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना अनूपगढ़ (03 पिस्तौल) जिला जिला श्री गंगानगर, वर्ष 2024 में अपराध 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सूरतगढ़ जिला श्री गंगानगर,वर्ष 2024 में अपराध 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सूरतगढ़ (04 पिस्तौल) जिला श्री गंगानगर, राजस्थान में दर्ज हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें