अमृतसर,27 अक्टूबर: अमृतसर जिले में चल रहे धान के सीजन के दौरान अब तक लगभग 6,15,597 मीट्रिक टन धान और बासमती की आवक हुई है, जिसमें से 614,641 मीट्रिक टन फसल खरीदी जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह ने बताया कि अमृतसर जिले में बासमती की बढ़ती खेती के कारण अब तक 435249 टन बासमती की आवक हो चुकी है, जिसमें से लगभग सारा खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक धान की आवक 180348 मीट्रिक टन हो चुकी है, जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 171070 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा निजी व्यापारियों ने भी करीब 8000 टन धान खरीदा है और अब तक करीब 179453 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है।
अब तक खरीदी गई फसल का लगभग 60 प्रतिशत उठान हो चुका
उन्होंने कहा कि अमृतसर जिले में लिफ्टिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है और लिफ्टिंग लगातार जारी है। अब तक खरीदी गई फसल का लगभग 60 प्रतिशत उठान हो चुका है। अमनदीप सिंह ने बताया कि हमारे खरीदे गये धान में से एक लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव हो चुका है, जो खरीदी गयी फसल का लगभग 60 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इस आंकड़े को 80 फीसदी तक बढ़ा देंगे। अमनदीप सिंह ने कहा कि यह डिप्टी कमिश्नर के लगातार प्रयास का नतीजा है। उन्होंने कहा कि धान का उठान और खरीद सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक उपमंडल के एसडीएम और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी लगातार खरीद एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी कल भी छुट्टी के दिन जिला पुलिस प्रमुख के साथ मंडियों में थीं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें