
अमृतसर, 6 नवंबर: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के धार्मिक और राजनीतिक भविष्य पर आज विचार किया गया। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा अकाल तख्त कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी। जिसमें ज्ञानी रघबीर सिंह, ज्ञानी हरप्रीत सिंह, ज्ञानी सुल्तान सिंह, एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, सरबजीत सिंह सोहल, डॉ. इंद्रजीत गोगोआनी, अमरजीत सिंह, डॉ. चमकौर सिंह पटियाला शामिल हुए। साथ ही कुछ वरिष्ठ पत्रकार भी मीटिंग में बुलाए गए थे । बता दें कि श्री अकाल तख्त ने पहले ही सुखबीर बादल को तनखैया घोषित कर दिया है। बैठक खत्म होने के बाद हरसिमरन सिंह ने कहा कि मीटिंग में क्या बात हुई, इसकी जानकारी वे नहीं दे सकते। इस दौरान उन्होंने कहा, हमने लिखित में गुरमति के अनुसार जो बेहतर था वो दे दिया है। अब फैसला 5 तख्तों के साहिबान ने लेना है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News