
अमृतसर,7 नवंबर:पुलिस ने डरा -धमका कर लूट करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर 5 पिस्तौल बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी बलराम शर्मा और उसके साथियों ने मिलकर संगठित अपराध समूह बनाया हैं।बाहरी राज्यों से अवैध हथियारों को मंगवा कर अपने साथियों को दे देते थे। गिरोह के सदस्य अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर आम जनता को डरा-धमका कर पैसो की लूट करते थे। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस ने बलराम शर्मा को गिरफ्तार करके रिमांड दौरान गहन पूछताछ की। जिससे पुलिस को बलराम शर्मा पांच साथियों को गिरफ्तार करके 6 पिस्तौल बरामद की गई। सभी आरोपियों की पहचान बलराम शर्मा निवासी आनंद नगर बैकसाइड सेलिब्रेशन मॉल बटाला रोड,मनसु गिल उर्फ हिमासु उर्फ मानस निवासी श्री राम एवेन्यू मजीठा रोड,राजबीर सिंह निवासी सिल्वर एस्टेट, पुलिस स्टेशन सुल्तानविंड,बलनाज़ दीप सिंह निवासी माता गंगा जी नगर, भाई रोड पुलिस स्टेशन सुल्तानविड,गुरसेवक सिंह उर्फ मासी निवासी बगीची भक्त वली मिट सिंह,काहाना मेहता निवासी मजीठ मंडी नजदीक बाजार गंडा वाला के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें