245 अतिसंवेदनशील और 307 बूथ संवेदनशील हो गए
अमृतसर,19 दिसंबर :जिले में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद चुनाव के लिए 841 बूथ बनाए गए हैं और इन्हीं जगहों पर मतदान के बाद वोटों की गिनती की जाएगी।इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर उपायुक्त ग्रामीण विकास परमजीत कौर ने बताया कि नगर निगम के 85 वार्डों के लिए कुल 811 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 307 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील हैं।
नगर पंचायत चुनाव में इतने बूथ है संवेदनशील
अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि इसी तरह बाबा बकाला साहिब में नगर पंचायत चुनाव में13 वार्डों में 13 बूथों पर चुनाव हो रहे हैं, जिनमें 5 बूथ संवेदनशील, रईया और मजीठा में 1-1 बूथ संवेदनशील हैं और 13 बूथों पर ही मतदान होना है।राजासांसी में 13 वार्ड और अजनाला में 2 वार्ड 2 बूथों पर चुनाव कराया जाना है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार जिले में 115 वार्डों में चुनाव होना है। जहां 289 सामान्य बूथ, 307 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील बूथ घोषित किये गये हैं।
जिले की वेबसाइट पर जाकर मतदाता अपने बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते
अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि इन चुनावों की कवरेज के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान जारी मान्यता एवं पीले पहचान पत्र धारकों को ही कवरेज की अनुमति होगी। उन्होंने प्रेस पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि बूथ के अंदर किसी को भी कवरेज करने की इजाजत नहीं है, बूथ के बाहर ही वे अपना कवरेज कर सकते हैं।अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के मतदाता जिले की वेबसाइट https://amritsar.nic.in/municipal-corporation-elections-2024/ पर जाकर अपने बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें