
अमृतसर, 13 जनवरी: आज कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी विशेष तौर पर मानावाला ब्रांच पिंगलवाड़ा पहुंचे और वहां बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने अपने ऐच्छिक कोष से पिंगलवाड़ा सोसायटी को 5 लाख रुपए का चेक भेंट करते हुए कहा कि ये बच्चे भी समाज का हिस्सा हैं जो हमारे समाज की तरक्की में अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज इन बच्चों के साथ लोहड़ी मनाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

पिंगलवाड़ा का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध
इस अवसर पर कैप्टन मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पिंगलवाड़ा के बच्चों के साथ लोहड़ी मनाते हुए कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वह ऐसी संस्था में पहुंचे हैं, जहां असहाय, बेघर व अन्य जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन के साथ-साथ भोजन भी उपलब्ध करवाया जाता है। निःशुल्क आवास एवं शिक्षा भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि आज पिंगलवाड़ा का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने बच्चों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोहड़ी का त्यौहार जहां मौसम की गर्माहट लाता है, वहीं हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।

लड़के-लड़कियों में भेदभाव ना करके हर साल लड़कियों के लिए लोहड़ी मनानी चाहिए
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने पिंगलवाड़ा के बच्चों के साथ लोहड़ी मनाते हुए कहा कि बच्चे समाज का अहम हिस्सा हैं और हम सभी को उनके साथ मिलजुल कर यह त्यौहार मनाना चाहिए ताकि उनमें किसी भी प्रकार की हीन भावना पैदा न हो। उन्होंने कहा कि हमें लड़के-लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि हर साल लड़कियों के लिए लोहड़ी मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता की शुरुआत बेटियों से होती है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम लड़के और लड़कियों में भेदभाव न करें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धालीवाल व हरभजन सिंह ईटीओ ने संयुक्त रूप से लोहड़ी जलाई और बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पिंगलवाड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की डॉ. इंद्रजीत कौर, रेडक्रॉस सचिव सैमसन मसीह, तथा बड़ी संख्या में पिंगलवाड़ा सोसायटी के बच्चे व स्टाफ मौजूद था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें