
अमृतसर,13 फरवरी:पंजाब सरकार की आज चार महीने बाद चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट करीब सवा तीन घंटे चली। दोपहर 12 बजे शुरू हुई मीटिंग तीन बजे संपन्न हुई। मीटिंग 65 से अधिक एजेंडे शामिल किए गए थे। सूत्रों से पता चला है कि 24 और 25 फरवरी को विधानसभा का विशेष सेशन बुलाने का फैसला लिया गया है। हालांकि मीटिंग में किन एजेंडों पर मोहर लगेगी। इसके लिए सरकार द्वारा साढ़े चार बजे प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। चर्चा है है कि कैबिनेट मीटिंग में खून के रिश्तों में प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने पर ढाई फीसदी तक स्टांप ड्यूटी लगाए संबंधी प्रस्ताव के अलावा जेल विभाग, हाउसिंग विभाग, सेहत विभाग, व कुछ नगर निगमों से जुड़े एजेंडे शामिल किए किए ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर