अब 12वीं की 20 अप्रैल से तथा 10वीं की 4 मई से शुरू होगी
अमृतसर,15 मार्च (राजन): पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते पंजाब शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं तथा दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित कर दी है।पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के कंट्रोलर परीक्षा जनक राज महरोक द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 12वीं की परीक्षा जो 22 मार्च से शुरू होनी थी को स्थगित कर अब 20 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी। इसी तरह से दसवीं की परीक्षा जो पहले 9 अप्रैल से शुरू होनी थी अब 4 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों की घोषणा रोल नंबर जारी करते समय होगी। जारी की गई परीक्षा की तिथि कि अब डेट शीट विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर ले सकते हैं।जारी की गई जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से सांय 5:15 बजे तक तथा 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से 1:15 बजे तक होगी। 10वीं परीक्षा संबंधी पूर्ण जानकारियां लेने के लिए 0172-5227324 फोन नंबर पर तथा 12वीं परीक्षा संबंधी0172-5227151 फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।