
अमृतसर,24 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी ने आज अटारी के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और चल रहे गेहूं खरीद कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंडी में खरीद कर रहे भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों से भी बातचीत की तथा उन्हें खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार मौसम शुष्क रहने से गेहूं की फसल काफी अच्छी है, इसलिए नमी की कोई बड़ी समस्या नहीं है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे शाम 7 बजे के बाद तथा सुबह 7 बजे से पहले गेहूं की कटाई न करें ताकि गेहूं में नमी की मात्रा कम रहे तथा मंडी में पहुंचते ही उसकी खरीद हो सके।

जिस दिन किसान मंडी में फसल लेकर आए, उसी दिन उसकी गेहूं खरीद कर ली जाए
डीसी साहनी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिस दिन किसान मंडी में फसल लेकर आए, उसी दिन उसकी गेहूं खरीद कर ली जाए तथा 48 घंटे के भीतर ही उसे फसल का भुगतान उसके बैंक खाते में कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि अमृतसर जिले में गेहूं की खरीद बिना किसी व्यवधान के जारी है, सभी मंडियों में सभी एजेंसियां खरीद कर रही हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर निजी व्यापारी भी गेहूं खरीद रहे हैं। गेहूं के उठान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने सभी मंडियों में उठान का कार्य शुरू कर दिया है और उठान भी समयबद्ध तरीके से किया जाएगा ताकि मंडियों में गेहूं के ढेर न लगें। उन्होंने बताया कि अब तक करीब ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडी में आ चुका है और अनुमान है कि 31 मई तक गेहूं की अधिकतर खरीद पूरी हो जाएगी। इस अवसर पर जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News