
अमृतसर, 7 मई :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में मॉक ड्रिल की गई। जिसके बाद शाम 7.30 बजे पंजाब के शहरों में ब्लैकआउट शुरू हो गया है। अमृतसर में रात 10:30 बजे से ब्लैकआऊट शुरू हो चुका है। शहर के हर गली मोहल्ले व सड़कों पर अंधेरा पसर गया है। लोग बिल्कुल घरों में दुबक गए हैं। हालांकि कुछ लोग सड़कों पर मौजूद हैं, लेकिन शहर में पूरी तरह से अँधेरा छा गया है। बिजली विभाग की तरफ से पूरे शहर की लाइट 10:27 मिनट पर बंद कर दी गई है, ताकि पूरी तरह से ब्लैकआऊट किया जा सके। प्रशासन के आदेशों के तहत रात 10:30 से 11बजे तक ब्लैकआऊट के निर्देश हैं, जिसके तहत लोगों को घरों के इन्वर्टर से लेकर जैनरेटर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से कहा है कि इस ब्लैकआऊट से लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यह सिर्फ एक रिहर्सल है, ताकि यदि पंजाब में युद्ध की स्थिति बनती है तो शहर को टार्गेट से बचाया जा सके।
कुछ जगह पर लाइटे चल रही और व्हीकल की लाइटे भी चलती रही

अमृतसर में कुछ क्षेत्रों में लाइटे और साइन बोर्ड चलते हुए नजर आए। हाला कि पुलिस और सिविल डिफेंस के अधिकारियों द्वारा वाहनों को रोक कर साइड में खड़े करवा दिए गए। आधे घंटे की ब्लैक आउट में अमृतसर की लाइट बंद ही रही।इस दौरान श्री दरबार साहिब में 10 मिनट का ब्लैक आउट किया गया। 10 मिनट तक श्री दरबार साहिब पूरी तरह से अंधेरे में रहा।हालांकि शहर में आधे घंटे का ब्लैक आउट किया। अमृतसर में तकनीकी एडवांसमेंट के कारण ब्लैकआउट में मुश्किलआई। शहर के एटीएम की लाइट्स ऑन रहीं । DRL लाइट्स वाले वाहन की लाइट्स जगती रही, इसके अलावा नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों की लाइट्स जलती रही।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर