
अमृतसर, 16 मई :पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें 95 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। कुल 2,77,746 विद्यार्थियों में से 2,65,548 पास हुए। रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।राज्य में टॉप करने वाली तीनों ही लड़कियां हैं। फरीदकोट के कोट सुखियां स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अक्सनूर कौर ने टॉप किया है। वहीं श्री मुक्तसर साहिब के छत्तियाणा के बाबा फरीद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रतिंदरदीप कौर ने दूसरा और मलेरकोटला के चौंदा के राम सरूप मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। तीनों के 650 में से 650 नंबर हैं।
पंजाब के सभी जिलों में सबसे अच्छा अमृतसर रहा
पंजाब के सभी जिलों में सबसे अच्छा अमृतसर रहा। अमृतसर का रिजल्ट पास प्रतिशत 98.54% रहा है।फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, मोहाली, बठिंडा,संगरूर का पास प्रतिशत 97% से अधिक रहा। जबकि जालंधर और मानसा में करीब 95% स्टूडेंट्स पास हुए।सबसे कमजोर लुधियाना पास प्रतिशत 91.62% रहा है।
300 बच्चे मैरिट में, इनमें 256 लड़कियां
जिलों की मैरिट में 300 बच्चों ने जगह बनाई है। इनमें 256 लड़कियां अपने-अपने जिले में टॉपर रही हैं। वहीं 44 लड़के ही मैरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि स्टेट टॉपर तीनों लड़कियों के नंबर बराबर हैं। सभी ने 100 परसेंट मार्क्स लिए हैं। इनको बोर्ड के नियम और इनकी डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड स्थान दिया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर