
अमृतसर, 25 मई :जंडियाला गुरु नगर कौंसिल से वार्ड नंबर दो के शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह उर्फ बामन की रविवार को छेहरटा में बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी।हत्या का कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है। हरजिंदर सिंह अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा साहिब के पास किसी काम से पहुंचे थे। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। चीफ मिनिस्टर ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात को लेकर पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं।
गैंग्सटर किशना ने अपने गुर्गे भेजकर पार्षद की टारगेट किलिंग करवाई
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि दुबई में शरण लिए गैंग्सटर किशना ने अपने गुर्गे भेजकर पार्षद की टारगेट किलिंग करवाई है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है। जंडियाला गुरु के मोहल्ला शेखूपुरा निवासी पार्षद हरजिंदर सिंह रविवार दोपहर छेहरटा के गुरुद्वारे में एक विवाह समारोह में पहुंचे थे। मौके पर मौजूद करीबियों ने बताया कि किसी ने मोबाइल पर कॉल करके उन्हें आयोजन स्थल से बाहर बाजार में बुलाया।वह हलवाई की दुकान के बाहर छाया में खड़े होकर आने वाले का इंतजार करने लगे। इस बीच बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने हरजिंदर को देखते ही उनपर तीन गोलियां चलाईं। गोलियां लगने से हरजिंदर खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गए। गोलियां चलने की आवाज से वहां अफरातफरी मच गई। बाइक सवार हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
गैंगस्टर किशना जंडियाला गुरु का रहने वाला
छेहरटा थाने की पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है।गैंगस्टर किशना जंडियाला गुरु का रहने वाला है और किसी समय कुख्यात गैंग्सटर हैप्पी जट्ट का खास था। इस बीच किसी मामले में किशना व पार्षद हरजिंदर सिंह में भी रंजिश शुरू हो गई थी। दो दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस ने किशना को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लगभग आठ महीने पहले वह पैरोल से जेल से बाहर आया था और फर्जी पासपोर्ट तैयार करवाकर दुबई फरार हो गया था।
हमलावरों और उनकी बाइक की पहचान भी कर ली गई
हमलावरों और उनकी बाइक की पहचान भी कर ली गई है। जिनकी पहचान गुरप्रीत, किशु और कारण कीड़ा के रूप में हुई है। अमृतसर पुलिस ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है। पुलिस ने गैंगस्टर किशना के गैंग के दो सदस्यों बच्चतर सिंह और आनंद को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पिस्टल और हथियार जब्त किए गए हैं। इन्हें ने तीनों आरोपियों जिन्होंने आज की घटना को अंजाम दिया के बारे जानकारी दी। जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर इसकी जानकारी पब्लिक कर दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर