
अमृतसर, 25 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में कांग्रेसी पार्षद श्वेता छाबड़ा द्वारा कंटेंप्ट ऑफ हाई कोर्ट डाली गई याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट के न्यायाधीश पंकज जैन द्वारा गत दिवस 24 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान आदेश जारी किए थे कि नगर निगम अमृतसर द्वारा एफिडेविट के साथ मेयर चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की सीडी कोर्ट में पेश की जाए।आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार और नगर निगम के वकीलों की ओर से मेयर चुनाव प्रक्रिया को लेकर चुनाव प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी की सीडी पेश कर दी। आज हाई कोर्ट के न्यायाधीश पंकज जैन द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई के उपरांत कहा कि सरकारी पक्ष सीडी के साथ-साथ एफिडेविट पेश करें। जिस पर इस केस की अगली सुनवाई अब 29 जुलाई को होगी।
मेयर चुनाव दोबारा करवाने के लिए दायर की जा चुकी याचिका पर अगली सुनवाई 11 अगस्त को
कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी द्वारा नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव दोबारा करवाने के लिए दायर की जा चुकी याचिका पर भी आज 25 जुलाई को हाई कोर्ट की डबल बेंच द्वारा सुनवाई की जानी थी। आज हाईकोर्ट की डबल बेंच के पास अधिक के होने के कारण इस याचिका पर सुनवाई ना हो पाई। इस केस की अब अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें