
अमृतसर,27 जुलाई:अमृतसर डेवलपमेंट अथॉरिटी(ADA) पुडा के पूर्व अतिरिक्त मुख्य प्रशासक मेजर अमित सरीन की तरफ से 340 जाली एनओसीज पकड़े जाने के मामले में एक विभाग की तरफ से एक और कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने मामले की जांच करने के बाद एसडीओ मनबीर और जेई दविन्दरपाल को सस्पैंड कर दिया है। इससे पहले की शुरुआती जांच में दो कर्मचारियों इशवर सैनी और अशवनी कुमार को पहले ही सस्पैंड किया जा चुका है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुछ और बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है क्योंकि इतनी सारी एनओसी अकेले एसडीओ या जेई के वश की बात नहीं है क्योंकि एनओसी पर कुछ और बड़े अधिकारियों के भी हस्ताक्षर होते हैं और एनओसी कई अधिकारियों के हाथों से निकलती है। इस मामले को लेकर और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें