
अमृतसर, 31 जुलाई (राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम का आज अंतिम दिन था। ओटीएस स्कीम के तहत बिना ब्याज और जुर्माना के लोगों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स भरा गया। जिसका लोगों को बहुत ही लाभ मिला है।आज अंतिम दिन इस स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों का निगम के सीएफसी सेंटर में तांता लगा रहा। निगम को 1 अप्रैल 2025 से लेकर आज तक 9.49 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। पिछले वित्त वर्ष में आज तक लगभग 4 करोड़ रूपया ही प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ था। आज अंतिम दिन प्रॉपर्टी टैक्स के सभी अधिकारी टैक्स जमा करवाने में जुटे रहे। आज 31 जुलाई को अंतिम दिन निगम के गल्ले में 1.79 करोड़ रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है।

प्रॉपर्टी टैक्स का 50 करोड़ रुपए का है लक्ष्य
नगर निगम द्वारा वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए प्रॉपर्टी टैक्स का वार्षिक लक्ष्य 50 करोड़ रुपए रखा हुआ है। जिसमें अब तक 9.49 करोड रुपए एकत्रित हो चुके हैं। निगम द्वारा 30 सितंबर तक वित्त वर्ष 2025 -26 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10% की रिबेट दी जाती है। निगम को सितंबर महीने में ही लगभग 25 करोड़ रूपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित होने की संभावना है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें