
शर्मा और रितेश शर्मा ।
अमृतसर, 3 सितंबर: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू, सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और रितेश शर्मा द्वारा भारी बारिश के कारण मजदूरों को रोजगार न मिल पाने पर आर्थिक तंगी के चलते 100 मजदूर परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि भविष्य में भी उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों के परिवारों को किसी भी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते बाढ़ पीड़ित परिवारों को भी हर तरह की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अमृतसर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र की आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स की टीम बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जाकर हर तरह की सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह राहत कैंप लगाए हुए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें