
अजनला, 3 सितंबर(राजन): डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और एसएसपी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह आज ट्रैक्टर पर सवार होकर रावी से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों, यानी रमदास से आगे के गाँवों में रहने वाले लोगों का हालचाल जानने पहुँचे। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी रोहित गुप्ता, एसडीएम अजनाला रविंदर सिंह, श्री खुशाल सिंह धालीवाल, सचिव रेडक्रॉस सैमसन मसीह और राहत कार्यों में लगे अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उक्त टीम कई किलोमीटर तक पानी में नंगे पाँव चलकर आरेया, बौली, मौली आदि गाँवों और शिविरों में रहने वाले लोगों तक पहुँची। उन्होंने लोगों का हालचाल पूछा और उनके घरों, बाहरी इलाकों और पशुओं को हुए नुकसान का आकलन किया।

जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं वह लोग राहत शिविरों में पहुंचे
डीसी साहनी ने कहा कि डॉक्टरों और पशु चिकित्सा विशेषज्ञों सहित हमारी टीमें इन लोगों की मदद के लिए हर समय यहां तैनात हैं। डीसी ने उन लोगों से राहत शिविरों में पहुंचने की अपील की जिनके घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो अपने घरों की सुरक्षा या अन्य जरूरतों के कारण पानी से घिरे होने के बावजूद अपने घर खाली नहीं कर पाए। उन्होंने अधिकारियों को इन लोगों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

जिले के 117000 से ज़्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित
अब तक तीन लोगों की जान भी जा चुकी है
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर साहनी ने कहा कि जिले के 140 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिसमें एक लाख 17 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा 6 मवेशियों की मौत, 73 घरों के नष्ट होने, लगभग 23 हजार हेक्टेयर फसल नष्ट होने और कृषि यंत्रों के क्षतिग्रस्त या बह जाने की सूचना है।
डीसी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 16 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जहां से जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, पशुओं को चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, चिकित्सा दल यहाँ मनुष्यों और पशुओं का उपचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्राकृतिक आपदा से जो नुकसान हुआ है, उसे हम बचा तो नहीं पाए, लेकिन भविष्य में किसी भी लापरवाही के कारण कोई नुकसान न हो। उन्होंने लोगों से किसी भी संकट की स्थिति में जिला हेल्पलाइन नंबर 0183-2229125 पर कॉल करने की भी अपील की ताकि उनकी मदद की जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें