वार्ड नंबर 52 में नए ट्यूबवेल का किया शुभारंभ

अमृतसर, 15 अक्टूबर(राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज वार्ड नंबर 52 के क्षेत्र फतेह सिंह कॉलोनी में एक नए ट्यूबवेल का शुभारंभ किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि फतेह सिंह कॉलोनी में विकास कार्य का कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनकर उन समस्याओं का जल्द ही हल भी निकाला जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में के पानी की कमी आने की शिकायतें मिलने के उपरांत आज नया ट्यूबवेल शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में सड़के और गालियां बनवाने के कार्य जल्द शुरू करवा दिए जाएंगे।

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा,केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे। जिसके लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि “रंगला पंजाब योजना” के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए ग्रांट के रूप में जारी करने पर वह आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के धन्यवादी है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए “रंगला पंजाब योजना” के अंतर्गत अढ़ाई करोड़ रुपयो की राशि जारी हो चुकी है। जिससे केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक मोहल्ले और गली में विकास करवाया जा रहा है।इस अवसर पर सनप्रीत सिंह भाटिया, अशोक लद्दड़, गुरदास जी,मनजीत सिंह, मैडम प्रिया, मैडम कविता, राजू भाटिया, सुदेश कुमार,रोम्पी जी, विजय कुमार और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें