अमृतसर,7मई(राजन): झब्बाल रोड स्थित फताहपुर क्षेत्र में बादामो की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग सुबह लगभग 11.30 बजे लगी। तेज हवाएं चलने से फैक्ट्री में आग पूरी तरह से फैल गई। दूर-दूर क्षेत्रों तक आग का धुआं नजर आने लगा।
नगर निगम, सेवा समिति, एयरपोर्ट, खन्ना पेपर मिल की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगातार 4 घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आगजनी स्थल से लोगों को दूर-दूर किया गया। इस फैक्ट्री में बादाम, काजू व अन्य ड्राई फ्रूट की साफ सफाई करके पैकिंग की जाती है।
भीषण आगजनी होने से फैक्ट्री में उस वक्त 150 से अधिक मुलाजिम भी मौजूद थे। जिनको मौके पर ही फैक्टरी से बाहर निकलवा दिया गया।इस भीषण आगजनी से फैक्ट्री की मशीनरी, ड्राई फ्रूट तथा अन्य सामान बुरी तरह से जल गया। आगजनी से करोड़ों रुपयों की हानि होने का अनुमान है।