नरेश शर्मा ने बखूबी ड्यूटी निभाई : मेयर रिंटू
अमृतसर,31 मई (राजन): नगर निगम के ओ ऐड एम विभाग के एक्सईएन नरेश शर्माआज सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके सम्मान में आज निगम के मीटिंग हॉल में रखा गया विदायगी समारोह में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर युनस कुमार, सीवर वाटर सप्लाई सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना, पार्षद सुरेंदर चौधरी, रमन रम्मी, सतीश बल्लू, संजीव टांगरी, एस ई ओ एंड एम अनुराग महाजन, एक्स ई एन अश्विनी शर्मा, एक्स ई एन बलजीत सिंह, एक्स ई इन मनजीत सिंह, हेल्थ अफसर डॉ योगेश अरोड़ा, सेक्टर्री सुशांत भाटिया, एसडीओ महेश ग्रोवर, सुपरीटेंडेंट आशीष कुमार, नगर निगम के अधिकारी तथा एक्स ई एन नरेश कुमार के परिवारिक सदस्य भी मौजूद थे।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि नरेश शर्मा ने बखूबी से अपनी ड्यूटी निभाई है। उन्होंने कहा कि नरेश शर्मा की इमानदारी तथा बढ़िया कार्यशैली के चलते कभी भी किसी कार्य में कोई रुकावट नहीं मिली। सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि नरेश शर्मा ने विशेषकर वेस्ट जोन के समूह पार्षदों को कभी भी सीवरेज वाटर सप्लाई के विकास कार्यों के कोई कमी नहीं आने दी। नरेश शर्मा की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर एक्स ई एन नरेश शर्मा को मेयर करमजीत सिंह रिंटू, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बक्शी, डिप्टी मेयर युनस कुमार तथा अन्यो द्वारा सम्मानित किया गया।