अफवाहों से बचें टीकाकरण अवश्य कराएं

अमृतसर, 17 जून(राजन):प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 18-45 वर्ष आयु वर्ग के शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का टीकाकरण 21 जून से शुरू होने जा रहा है, ताकि प्रदेश में सुरक्षित तरीके से शिक्षण संस्थान खोले जा सकें। मिशन फतेह II के तहत इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में 18 से 44 साल के बच्चों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण कैप का उद्घाटन करने के बाद विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि सभी सह-रुग्ण और लकवाग्रस्त व्यक्तियों और सरकारी कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्री, पार्लर और सर्विस आउटलेट सहित दुकान, रेस्टोरेंट, जिम के कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द टीका लगाया जाए।

इस मौके पर पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रिंस खुल्लर ने कहा कि जगह-जगह कैप लगाकर लोगों को नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है और कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता पैदा की जा रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। खुल्लर ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों के अलावा विभिन्न वार्डों में प्रतिदिन नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग इन शिविरों में जाकर टीकाकरण करवाएं ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके।
कैंप में ममता दत्ता पार्षद, सोनू दत्ती पार्षद, प्रदीप शर्मा, कमल शर्मा, सुरिंदर सिंह बिट्टू, शाम भंडारी, रघु शर्मा, विशाल शर्मा और मुनीश भंडारी भी उपस्थित थे।

Amritsar News Latest Amritsar News