मांगे :ठेकेदारी समाप्त, नई पक्की भर्ती, पे- कमीशन लागू , डी ए मिले
विनोद बिट्टा, सुरेंद्र टोना, ओमप्रकाश अनार्य के नेतृत्व में पहले किया रोष प्रदर्शन
अमृतसर, 23 जून (राजन): पंजाब भर से नगर निगमो, नगर कौंसिलो के दर्जा चार मुलाजिम यूनियनों के प्रतिनिधियो ने अपनी मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ज्ञापन देने के लिए पटियाला में कूच किया। नगर निगम अमृतसर से सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान विनोद बिट्टा, म्युनिसिपल कारपोरेशन वर्कर यूनियन के चेयरमैन सुरेंद्र टोना, एकता सर्विस प्रोवाइडर यूनियन के प्रधान ओम प्रकाश अनार्य के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पटियाला रवाना होने से पहले यहां पर रोष प्रदर्शन किया गया।
इन नेताओं ने रोष प्रदर्शन दौरान कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है। विनोद बिट्टा ने कहा कि नगर निगम अमृतसर में पिछले लंबे अरसे से 800 सफाई सेवक को पक्की नौकरी देने के पद खाली पड़े हुए हैं। किंतु अभी तक इन पदों को नहीं भरा जा रहा। नगर निगम में ठेकेदारी सिस्टम से करवाई जा रही सफाई व्यवस्था को बंद करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि कच्चे मुलाजिमों को पक्की नौकरियां दी जाए। इसके साथ साथ पे कमीशन लागू हो तथा मुलाजिमों को डी ए मिले। कोरोना कॉल के दौरान रखे गए स्प्रे मैनो को भी नौकरी दी जाए। शहर में सुबह किए गए रोष प्रदर्शन के उपरांत 8 बसों,4 मिनी बसों तथा अन्य गाड़ियों में सवार होकर सैकड़ों मुलाजिम पटियाला रवाना हो गए।