Breaking News

नवनियुक्त नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने निगम के सिविल विंग, ओएंडएम सेल, प्रॉपर्टी टैक्स, अकाउंट ब्रांच तथा एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच के अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रॉपर्टी टैक्स व वाटर सप्लाई सीवरेज बिल के निर्धारित लक्ष्य पूरे करे
टैक्स रिकवरी को लेकर प्रत्येक सप्ताह उपरांत एडिशनल कमिश्नर तथा 15 दिन उपरांत खुद लेंगे रिव्यू मीटिंग
विकास के प्रोजेक्टों की स्टेटस रिपोर्ट ली

नगर निगम कार्यलय का बाहरी दृश्य तथा निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी की फाइल फोटो

अमृतसर,2 जुलाई (राजन गुप्ता): नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने आज निगम के सिविल विंग, ओएंडएम सेल, प्रॉपर्टी टैक्स, अकाउंट ब्रांच तथा एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच के  अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक मीटिंग की। मीटिंग के दौरान  कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि निगम की आमदनी वाले विभाग प्रॉपर्टी टैक्स तथा वॉटर सप्लाई सीवरेज बिलों की आमदनी के निर्धारित किए गए लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करें। इसके अलावा  अकाउंट ब्रांच तथा एस्टेब्लिशमेंट विभाग के अधिकारियों से भी पूर्ण तौर पर लेखा जोखा लिया गया। एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच से पूरे अमले की जानकारियां लेते हुए इस वक्त कॉन्ट्रैक्ट बेस तथा आउट सोर्सेस  कितने-कितने अधिकारी तथा मुलाजिम कार्यरत है, इसकी जानकारी ली गई।
“अमृतसर न्यूज़ अपडेट ” से बातचीत करते हुए कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि आज की मीटिंग में अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है बढ़िया कारगुजारी करने वाले अधिकारियों को पूर्ण तौर पर  शाबाशी दी जाएगी। कार्य में किसी तरह की भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स कम होने पर सुपरिटेंडेंट को कहा है कि इसे हर हालत में बढ़ाया जाए। उन्होंने  कहा कि प्रत्येक जोन के सुपरिटेंडेंट को 15-15 दिनों के लक्ष्य दिए जाएंगे। जिसे पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्य को लेकर प्रत्येक सप्ताह उपरांत एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी तथा 15 दिन उपरांत वह खुद रिव्यू मीटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि 2 माह उपरांत वह खुद क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जिन क्षेत्रों में जिस भी यूनिट का टैक्स कम पाया गया या टैक्स ना भरा गया, उसकी जांच की जाएगी।
इसी तरह कमिश्नर जग्गी ने ओ एंड एम विभाग के अधिकारियों को वाटर सप्लाई सीवर बिल के लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि निर्धारित लक्ष्य पूरे करने के साथ-साथ  शहर में कोई भी अवैध कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा ओ एंड एम विभाग के अमरूत तथा अन्य विकास के प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट ली।
इसी तरह सिविल विंग के अधिकारियों के साथ भी चल रहे विकास के प्रोजेक्टो संबंधी पूर्ण जानकारियां ली। उन्होंने कहा कि  चल रहे तथा आने वाले दिनों में चलने वाले विकास के प्रोजेक्ट समय अवधि में पूर्ण होने चाहिए।
कमिश्नर द्वारा नगर निगम के एमटीपी विभाग,भूमि विभाग, हेल्थ विभाग के साथ भी मीटिंग की जानी है। 
” अमृतसर न्यूज़ अपडेट ” के साथ बातचीत दौरान शहर की सड़कों के 46 करोड रुपयों के प्रोजेक्ट की फाइनेंशियल बिड संबंधी उन्होंने  कहा कि लोकल बॉडी विभाग की कमेटी के पास 46 करोड रुपयों की सड़कों को बनाने  के प्रोजेक्ट की फाइल पड़ी हुई है। कमेटी से जो निर्णय आएगा उसे तुरंत लागू करवा दिया जाएगा। स्ट्रीट लाइट विभाग द्वारा एलईडी लाइट खरीद तथा लगवाने के लिए जारी किए गए 7.28 करोड रुपए तथा 1.22 करोड़ रुपयों  के वर्क आर्डर संबंधी भी उन्होंने कहा कि इस और भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
“स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट” को लेकर मीटिंग सोमवार को
निगम कमिश्नर व अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि ” स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट” को लेकर मीटिंग सोमवार को बुलाई गई है। इस पर भी विस्तार पूर्वक जानकारियां लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र :7 कांग्रेस, 4 आप, 5 भाजपा,1 आजाद उम्मीदवार  विजय

अमृतसर, 22 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से 7 कांग्रेस, 4 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *