
अमृतसर,3 मार्च(राजन): प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने आज सेंट्रल -साउथ जोन में डिफॉल्टरो के विरुद्ध सिलिंग अभियान चलाया। सेंट्रल जोन के सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह और उनकी टीम द्वारा इस्लामाबाद क्षेत्र में एक करियाना की दुकान सील की गई। सेंट्रल जोन में 4 दुकानदारों द्वारा मौके पर भुगतान करके अपनी सीलिंग होने से बचा ली।

इसी तरह से साउथ जोन के सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत और उनकी टीम द्वारा शहीद उधम सिंह नगर, अंतर्यामी कॉलोनी, कटरा करम सिंह, चौक चबूतरा क्षेत्र में कपड़ा, दूध की डेयरी, डोर पतंगा,2 करियाना की दुकान, जिम को सील कर दिया गया। इन क्षेत्रों में 6 दुकानदारों ने चेको से भुगतान करके मौके पर सीलिंग होने से बचाई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें