
अमृतसर, 3 मार्च (राजन): नशे में धुत युवक ने सरे-बाजार जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में वाहन चला रहे युवक ने पहले पुलिस वाले की कार को अपनी बाइक से पहले टक्कर मार दी , उसके बाद पुलिस वाले को ही गालियां देना भी शुरू कर दिया। आसपास जमा लोगों ने युवक की वीडियो बना ली। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को मौके पर बुला युवक को हिरासत में ले लिया गया।
कोर्ट रोड पर हुई घटना

घटना कोर्ट रोड पर भाटिया गन हाऊस के बाहर हुई। एक लव नामक युवक नशे में धुत अपने दोस्त के साथ दो पहिया वाहन पर जा रहा था। इसी दौरान उसकी पुलिस वाले की गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। पुलिस वाले ने विनम्रता के साथ उसे ध्यान से गाड़ी चलाने की सलाह दी। लेकिन नशे में धुत युवक उसी पुलिस वाले के साथ उलझ गया।
नशे में दी गंदी-गंदी गालियां
युवक नशे में इस कदर धुत था कि उसे यह भी समझ नहीं आया कि वह पुलिसकर्मी को बोल क्या रहा है। उसका दोस्त बार-बार उसे खींच कर वहां से जाने की सलाह दे रहा था। लेकिन नशे में धुत युवक वहां से नहीं हिला और बार-बार पुलिसकर्मी को चुनौती देता रहा।
पुलिस ने लिया हिरासत में
बार-बार समझाने पर भी जब युवक वहां से नहीं गया तो पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। अंत में पुलिस उसे खींच कर अपने साथ ले गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जो भी बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News