-
सुपरिटेंडेंटो ने कुछ पेट्रोल पंपों का भी लिया जायजा
-
एस्टेट अफसर ने सुपरिटेंडेंटो से रिपोर्ट मांगी
अमृतसर, 18 अगस्त (राजन): नगर निगम के एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया द्वारा मीडिया में प्रकाशित हुई खबर की शहर में विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से बने पेट्रोल पंप के साथ-साथ लगते होटल, शॉपिंग मॉल व अन्य कमर्शियल बिल्डिंग की जांच पड़ताल करने के उपरांत पाया गया है कि बिल्डिंगों का विधिवत रूप से एमटीपी विभाग से नक्शा मंजूर नहीं करवाया गया तथा ना ही एनओसी ली हुई है। इसकी रिपोर्ट सुशांत भाटिया द्वारा निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को भेजने पर निगम कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि इन अवैध बिल्डिंगों पर बनती कार्रवाई करके इनको सील किया जाए। सुशांत द्वारा इसकी रिपोर्ट सुपरिटेंडेंटो से विस्तारपूर्वक मांगी है।
सुपरिटेंडेंट द्वारा अवैध बिल्डिंगों की जांच जारी
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा अवैध बिल्डिंगों को लेकर गठित की गई टीम के सुपरिंटेंडेंट दलजीत सिंह, धर्मेंद्रजीत सिंह, प्रदीप राजपूत तथा दविंदर बब्बर द्वारा अपने अपने जॉन क्षेत्रों में अवैध बिल्डिंगों की लगातार जांच जाए रखी हुई है। जल्द ही सुपरीटेंडेंटो द्वारा अपनी अपनी रिपोर्ट एडिश्नल कमिश्नर संदीप रिशी को सौंपी जानी है।